Dungarpur-Banswara Lok Sabha Seat : भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर गुमराह करने का आरोप लगाया और गठबंधन से इनकार करते हुए स्वतंत्र चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर चुनाव बेहद रोचक हो गया है।
दूसरी सीटों पर गठबंधन नहीं
भारत आदिवासी पार्टी ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट और बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव सीट के अलावा भी उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, जालोर, टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। लेकिन कांग्रेस ने बांसवाड़ा लोकसभा और बागीदौरा विधानसभा सीट पर ही गठबंधन के तहत समर्थन दिया है। अन्य सीटों पर कांग्रेस-बीएपी आमने-सामने रहेंगी।
25 अप्रेल के बाद होगा बड़ा बदलाव, खत्म होगी BSNL की कॉपर लैंडलाइन सेवा
एक तरह से कांग्रेस का सरेंडर
कांग्रेस ने शुरुआत से ही बीएपी, माकपा और रालोपा के लिए तीन सीट छोड़ रखी थीं। लेकिन सीकर और नागौर में गठबंधन तय होने के बाद ही उम्मीदवार घोषित किए गए। लेकिन बीएपी ने बांसवाड़ा और बागीदौरा सीट पर इंतजार नहीं किया और पहले ही उम्मीदवार उतार दिए। इस पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतार दिए। लेकिन ठीक नाम वापसी से एक दिन पहले देर रात बीएपी को समर्थन का ऐलान कर दिया, जो एक तरह से कांग्रेस का इन सीटों पर सरेंडर माना जा रहा है। इसकी पार्टी में चर्चा है।
कार्रवाई उच्च स्तर से होगी – बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष कांग्रेस
बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष कांग्रेस रमेशचंद्र पंड्या ने कहा गठबंधन का निर्णय आलाकमान का है। प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई उच्च स्तर से होगी।
हमें तो विश्वास में ही नहीं लिया – डूंगरपुर जिलाध्यक्ष कांग्रेस
डूंगरपुर जिलाध्यक्ष कांग्रेस वल्लभ पाटीदार ने कहा हमें तो विश्वास में ही नहीं लिया। पार्टी मुख्यालय ने पैराशूट से प्रत्याशी उतारने का निर्णय किया।
अरविंद डामोर बोले, डंके की चोट पर लडू़ंगा चुनाव
कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर ने कहा कि जिलाध्यक्ष और विधायक ने उन्हें बेव कूफ बनाया। अब लड़ाई विचारधारा और आत्मसम्मान की है। अब कोई कुछ भी कहे, डंके की चोट पर पार्टी के सिंबल पर चुनाव मैदान में डटा रहूंगा।
सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा – राजस्थान में अधिकांश सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत
डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर अब होगा रोचक मुकाबला, BAP का एलान – कांग्रेस से अब कोई गठबंधन नहीं | Dungarpur-Banswara Lok Sabha Seat Now interesting Elections BAP Announces no Alliance with Congress Now – New Update
Credit : Rajasthan Patrika